Enewsmp.com विदिशा :- समाजबादी पार्टी से राज्यसभा सांसद चौ. मुनब्बर सलीम किसी सामाजिक कार्यकम से झांसी से विदिशा आ रहे थे तभी रास्ते मे बबीना बाडोर चौराहे के पास सांसद के काफिले का एक बाहन पलट गया जिसमें सांसद के पुत्र और सुरक्षाकर्मी घायल हो दोनो को अस्पताल ले जाया गया जिसमें मेहराब नामक सुरक्षा कर्मी की मौत की सूचना मिली है