enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश enewsmp.com की खबर का असर, कलेक्टर मामले को लेकर हुए सख्त, पीड़ित किसान को मिला न्याय

enewsmp.com की खबर का असर, कलेक्टर मामले को लेकर हुए सख्त, पीड़ित किसान को मिला न्याय

enewsmp.com विदिशा :- हिन्‍दी बेव न्‍यूज पोर्टलаईन्यूज़ एमपी डॉट कॉम की वेबसाइट ने 20 जून को खबर प्रकाशितаकी थी, जिसका शीर्षक था ""जनसुनवाई को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा किसान ,आत्महत्या को मजबूर किसान परिवार"" (http://www.enewsmp.com/enewsmp-5198-43.html).

ईन्यूज़ एमपी डॉट कॉम (enewsmp.com) ने ना सिर्फ इस पूरी घटना को लोगों के सामने लाया बल्‍कि प्रमुखता से इस खबर को प्रकाशित भी किया था।

प्रशासन से त्रस्त किसान ने आत्महत्या करने की धमकी का मामला पिछले दिनों सामने आया था ,जिसमे रामपुरा निवासी किसान के परिवार ने बताया कि गांव में हमारी 60 बीघा जमीन है जो गांव के कुछ लोगो द्वारा कब्जा किया गया है इस मामले में परिवार द्वारा प्रशासन को कई बार अवगत कराया लेकिन कोई समाधान नही मिला अतः अब हमारे पास आत्महत्या के अलाबा कोई दूसरा रास्ता नही है परिबार ने कहा प्रशासन यदि हमारी मदत नही करता तो हम आत्महत्या को मजबूर है।


आपको बता दें कि ईन्यूज़ एमपी डॉट कॉम द्वारा इस मुद्दे को उठाने के बाद विदिशा कलेक्टर अनिल सुचारी ने अफसर समेत अन्य अधिकारियों को गांव भेजकर स्थिति की जानकारी मांगी है, वहीं मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए विदिशा कलेक्टर अनिल सुचारी ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मौके पर टीआई, तहसीलदार समेत अन्य राजस्व अधिकारियों को साथ में भेजा और खेती की जमीन का सीमांकन कर कब्जा दिलाने के उपरांत अधिकारियों को वापस आने के निर्देश दिए है।

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░