enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 2 उपयंत्रियों पर गिरी गाज,एक उपयंत्री निलंबित वहीँ एक की सेवा की समाप्त....

2 उपयंत्रियों पर गिरी गाज,एक उपयंत्री निलंबित वहीँ एक की सेवा की समाप्त....

कटनी(ईन्यूज़एमपी)-कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने स्पष्ट किया है, कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी। योजना के कार्यो में लापरवाही करने वाले 02 उपयंत्रियों पर जिले में कार्यवाही हुई है। जिसमें जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ मनरेगा के संविदा उपयंत्री रजनीश द्विवेदी, की सेवाए तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई हैं। वहीं जनपद पंचायत ढ़ीमरखेड़ा में पदस्थ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उपयंत्री ए.के. उसरेठे को निलंबित किया गया है।

उपयंत्री ए.के.उसरेठे द्वारा मनरेगा योजनांतर्गत कार्य के प्रति रूचि न रखते हुए स्वेच्छारिता एवं मनमानी पूर्वक कार्य करने पर योजनाओं की प्रगति का प्रतिकूल प्रभाव पड़ने, मनरेगा योजनांतर्गत ग्राम पंचायतों में संचालित होने वाले कार्यों का प्रकलन तैयार कर टी.एस. कराने स्वीकृत कार्यो का ले-आउट देने, प्रचलित कार्यो का समय पर मूल्यांकन करने, तकनीकी मार्गदर्शन देने, कम से कम एक सामुदायिक कार्य एवं एक हितग्राहीमूलक कार्य चालू रखने, डीपीआर फ्रीजिंग आदि कार्यों को कराने के बैठकों में निर्देश दिए गए थे।

बैठकों में दिये गये निर्देशों का पालन नहीं करते हुए निर्देशों का उल्लंघन किया गया जिस कारण से कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने उपयंत्री ए.के.उसरेठे को निलंबित करने का प्रस्ताव कमिश्नर जबलपुर संभाग जबलपुर को भेजा था। जिस पर कार्यवाही करते हुए कमिश्नर जबलपुर संभाग जबलपुर द्वारा जनपद पंचायत ढ़ीमरखेड़ा के उपयंत्री ए.के.उसरेठे को निलंबित किया गया है।
कलेक्टर ने की एक उपयंत्री की सेवा समाप्त

वहीं जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ में पदस्थ मनरेगा के संविदा उपयंत्री रजनीश द्विवेदी द्वारा मनरेगा योजनांतर्गत कार्य में लापरवाही करने रजनीश द्विवेदी द्वारा 01 अप्रैल 2017 से लगातार बिना आवेदन दिए, बिना स्वीकृत अवकाश के कर्तव्य से लगातार अनुपस्थित रहने से उन्हें आवंटित ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजनांतर्गत अति महत्वपूर्ण कार्य तथा सुदूर सड़क संपर्क, खेल मैदान, शांति धाम के अलावा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास निर्माण की प्रगति में प्रतिकूल प्रभाव पड़ा।

इसके साथ-साथ समीक्षा बैठकों के दौरान भी प्रगति ठीक नहीं पाई गई। कार्य में लापरवाही, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना आदि कारणों से जिला पंचायत सीईओ ने कार्यवाही के लिए प्रस्ताव भेजा था। जिसपर कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने संविदा उपयंत्री मनरेगा श्री रजनीश द्विवेदी की सेवाए समाप्त कर दी।

Share:

Leave a Comment