(ईन्यूज़एमपी)-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत मौसम खरीफ, फसल तुअर वर्ष 2016- 17 के फसल कटाई प्रयोग के पत्रक 31 मई 017 तक प्रेषित किया जाना था। बार बार स्मरण कराने के बावजूद ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं 8 पटवारियों ने ग्रामों के प्रयोग पत्रक निर्धारित अवधि मे उपलब्ध नही कराये गये, जिससे उत्पादन के आकडे आनलाइन पोर्टल पर दर्ज नही कराये जा सके। इसे गंभीरता से लेते हुए उमरिया कलेक्टर अभिषेक सिंह ने कारण बताओ नोटिस सूचना जारी की है कि क्यो न दो दो वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से बंद कर दी जाए। तीन दिन के अंदर संतोषजनक उत्तर नही देने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी कर्मचारियो की होगी। जिन 15 कर्मचारियो को शोकाज नोटिस जारी किया गया है उनमें ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ओपी तिवारी चंदवार, शिवचरण अहिरवार बडवार, एन पी तिवारी मानपुर, मनोज कुमार चतुर्वेदी कौडिया- 22, श्रीमती शिवकली सिंह निपनिया, सुश्री शांति सिंह सस्तरा, सूरज सिंह आर्मो रहठा तथा हल्का पटवारी रघुवीरशरण सिंह इंदवार, मोहनलाल चतुर्वेदी पडवार, विश्राम कोल परासी, राज कुमार कोल नौगवां, सुरेश तिवारी गोवर्दे, अशोक सिंह कछौहा, सुश्री खुशबु विश्वकर्मा रक्सा तथा अवधेश सोनी ग्राम भमरहा शामिल हैं।