enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश में जब तत्काल बना राशनकार्ड..

मध्यप्रदेश में जब तत्काल बना राशनकार्ड..

(ईन्यूज़एमपी)-कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में ग्वालटोली के राजू पिता मानसिंह बंजारा एवं धनेरियाकलां के गरीब प्रकाश लालाराम को कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रमसिंह ने हाथो हाथ नया बी.पी.एल. कार्ड बनवाकर दिलाया है। जनसुनवाई में ग्वालटोली के राजू बंजारा व धनेरियाकलां के प्रकाश ने अपनी गरीब स्थिति बताते हुए बी.पी.एल. सूची में नाम जोड़ने का आग्रह कलेक्टर से किया, तो कलेक्टर ने तत्काल एसडीएम नीमच को उनका नाम सर्वे सूची में जोड़ने का आदेश पारित करने व राशन कार्ड बनाकर देने के निर्देश दिए। एसडीएम श्री आदित्य शर्मा ने तत्काल आवेदन की जांच कर राजू बंजारा व प्रकाश का नाम बी.पी.एल. सूची में जोड़ने हेतु आदेश पारित कर सीएमओ नीमच को प्रदान किया। सीएमओं ने राजू बंजारा का नवीन बी.पी.एल. कार्ड बनाकर तत्काल जनसुनवाई में ही राजू बंजारा को प्रदान कर दिया। इसी तरह धनेरियाकलां के प्रकाश लालाराम का नाम भी बी.पी.एल. सूची में जोड़कर उसे भी नवीन बी.पी.एल. राशन कार्ड प्रदान किया गया। इस तरह कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में अपनी समस्या का त्वरित निराकरण होने और जनसुनवाई के दौरान ही राजू बंजारा व प्रकाश बी.पी.एल. राशन कार्ड पाकर बेहद खुश है। अब उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं और सुविधाओं का लाभ लेने में आसानी होगी।

Share:

Leave a Comment