(ईन्यूज़एमपी)-आयुक्त चंबल संभाग श्री शिवानंद दुबे ने भिण्ड कलेक्टर के प्रतिवेदन के आधार पर मेहगांव तहसीलदार श्री अशोक गोवडिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हे। विदित है कि श्री गोवडिया द्वारा शासकीय कार्य में रूचि नही ली जा रही थी एवं जनकल्याण कारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सौपे गए दायित्वो का निर्वहन नही किया जाता था तथा ग्रामोदय से भारत उदय में प्राप्त आवेदन पत्रो के निराकरण के समय अनुपस्थित रहने के कारण और ओला वृष्टि का कार्य सही ढंग से न करने के कारण काफी शिकायत प्राप्त होने पर इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इनका मुख्यालय भिण्ड रहेगा।