Enewsmp.com विदिशा :-आज कलेक्ट्रेट विदिशा में जनसुनवाई में एक प्रशासन से त्रस्त किसान ने आत्महत्या करने की धमकी का मामला सामने आया है जिसमे रामपुरा निवासी किसान के परिबार ने बताया कि गांव में हमारी 60 बीघा जमीन है जो गांव के कुछ लोगो द्वारा कब्जा किया गया है इस मामले में परिबार द्वारा प्रशासन को कई बार अवगत कराया लेकिन कोई समाधान नही मिला अतः अब हमारे पास आत्महत्या के अलाबा कोई दूसरा रास्ता नही है परिबार ने कहा प्रशासन यदि हमारी मदत नही करता तो हम आत्महत्या को मजबूर है बता दें कि पीड़ित किसान व किसान का परिवार कई बार इस मामले को लेकर शासन-प्रशासन से गुहार लगा चुका है लेकिन किसान के साथ हो रहे अन्याय को लेकर प्रशासन सजग नहीं है लेकिन अब तंग आकर किसान ने प्रशासन के सामने आत्महत्या की बात तक कह डाली है । यदि वक्त रहते प्रशासन द्वारा इस ओर कड़ा कदम नहीं उठाया गया तो किसान व उसका परिवार बड़ी अनहोनी का शिकार हो सकता है।