विदिशा(ईन्यूज़एमपी)-कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने टीएल बैठक में खाद्य औषधी निरीक्षक को निर्देश दिए कि वर्षाकाल के दौरान सडे़-गले खाद्य पदार्थो की बिक्री ना हो इसके लिए संस्थानों की सतत जांच करें। कलेक्टर ने नगरपालिका और राजस्व अधिकारियों की एक टीम जांच हेतु गठित करने के भी निर्देश बैठक में दिए। शास्त्रीनगर में पेयजल आपूर्ति स्त्रोत में मापक दंड से अधिक टीडीएस पाए जाने पर उक्त स्त्रोत को बंद करने हेतु कार्यवाही क्रियान्वित करने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को दिए। विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि शास्त्रीनगर के पेयजल स्त्रोत में पांच हजार तीन सौ टीडीएस पाया गया है जबकि अधिकतम एक हजार पांच सौ टीडीएसयुक्त पानी का उपयोग कपडे़ धोने में किया जा सकता है।