(enewsmp.com)- पीएचई विभाग सतना में पदस्थ बाबू राम प्रकाश सोनकर को लोकायुक्त रीवा की टीम ने 600 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हांथों गिरफ्तार कर लिया है । लोकायुक्त रीवा S.P. संजीव सिंघा ने ईन्यूज एमपी को बताया है कि एरियर निकालने के नाम पर अपने ही विभाग के कर्मचारी प्रमोद कुमार से पैंतिस हजार का एरियर निकाले जाने के मामले में मनमनी रिश्वत की मांग कर रहा था । शिकायत कर्ता परेशान होकर लोकायुक्त की मदत लेकर रिश्वत खोर बाबू को रंगे हांथो पकड़बाने में कामयाब हो गया ।