enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश यात्री बस पलटी दो की मौत ..20 यात्री घायल 👇 ईन्यूज एमपी 👇

यात्री बस पलटी दो की मौत ..20 यात्री घायल 👇 ईन्यूज एमपी 👇

दतिया ( enewsmp.com) एक निजी यात्री बस के पलटने से दो यात्रियों की मौत हो गई है तथा 20 यात्री घायल हैं जिनमे आधा दर्जन यात्रियों की हालत गम्भीर है , घटना दतिया जिले के कपाली आश्रम के पास की है ।
सिविल लाइन थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया है कि घायलों को जिला चिकित्सालय उपचार के लिए भेज जा रहा है। दुघर्टना ग्रस्त बस राजधानी ट्रेबल्स की है यह जिला शिवपुरी के पिछोर से दतिया आ रही थी इस घटना में बस के कण्डेक्टर सूरज सरवरिया निवासी बड़ा बाजार दतिया और एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस कार्यवाही में जुटी है।

Share:

Leave a Comment