शिवपुरी(enewsmp.com) राज्य शासन द्वारा किसानों से प्याज खरीदी हेतु घोषित समर्थन मूल्य पर किसान के नाम पर बिचैलियों द्वारा प्याज बेचने वालो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए खरीदी केन्द्रों पर पटवारियों की जवाबदेही सुनिश्चित की गई है। कलेक्टर श्री तरूण राठी ने इस संबंध में निर्देश दिए है कि किसान द्वारा निर्धारित खरीदी केन्द्र पर शासन द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर 8 रूपए प्रति किलो के मान से प्याज बेचने हेतु किसान को रवी 2017 में कुल बोए गए गेहूं के रकबे एवं समर्थन मूल्य पर बेचे गए गेहूं की ऋण पुस्तिका की जांच हेतु प्रत्येक मण्डी में पटवारी को जवाबदेही सुनिश्चित की गई है। जिले में ऐसी शिकायतें प्राप्त हो रही है कि कतिपय बिचैलियों द्वारा कृषकों के नाम पर समर्थन मूल्य पर प्याज बेचकर उसका लाभ ले रहे है। ऐसे बिचैलियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री राठी ने निर्देश दिए है कि समर्थन मूल्य पर जिले में अन्य जिलों के कृषक प्याज बेचने हेतु न आ सके इसके लिए जिले की सीमा पर अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। जो जिले की सीमा के बाहर से आने वाले वाहनों की जांच कर सकेंगे। अन्य जिलों से जिले में प्याज लाने वाले के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।