enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश घर में लगी आग महिला व बच्ची झुलसे

घर में लगी आग महिला व बच्ची झुलसे

छतरपुर (enewsmp.com)-किराये के मकान में रहने वाले नरेंद्र चतुर्वेदी के घर में भीषण आग लग गयी ,आग में महिला व बच्ची झुलस गये।आग घर में खाना बनाते बक्त लगी।आग इतनी तेज थी की गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया। घटना के बाद दमकल विभाग ने कड़ी मसक्कत के बाद आग में काबू पाया।
घटना की सूचना पाते ही छतरपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।

Share:

Leave a Comment