enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश ट्रक और कार की जोरदार टक्कर मौके पर 5 की मौत

ट्रक और कार की जोरदार टक्कर मौके पर 5 की मौत

कटनी(enewsmp.com) जिला मुख्‍यालय से 17 किलाेमीटर दूर कटनी विजयराघवगढ़ मार्ग में देवरा गांव के निकट आज सायं एक दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत कई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।हादसा उस वक्‍त हुआ जब एक कार और हाइवा के बीच जोरदार भिडंत हो गई कार में सवार 5 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई । टक्‍कर इतनी जबरदस्‍त थी कि शव कार में बुरी तरह फंसे रहे जिन्‍हे कार काटकर निकाला गया, जानकारी के मुताबिक इस हादसे का शिकार विजयराघवगढ में पदस्‍थ पटवारी संजय पटेल का परिवार हुआ । मृतकों में 2 बच्‍चे व 3 महिलाएं शामिल है। कार संजय पटेल स्‍वयं चला रहे थे । घायलों को विजयराघवगढ अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक हाइवा में पायल लिखा था जिससे इस उक्‍त वाहन भाजपा नेता रामरतन पायल का समझा जा रहा है ।

Share:

Leave a Comment