enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश खाद्य बिभाग का छापा L.P.G. जप्त

खाद्य बिभाग का छापा L.P.G. जप्त

(enewsmp.com) विशेष गढ़पाले कटनी कलेक्टर के द्वारा गत दिवस न्यायालीन प्रकरण का निराकरण करते हुये एक प्रकरण में व्यवसायिक प्रतिष्ठान में घरेलू गैस सिलेण्डरों का उपयोग करते पाये जाने पर एक घरेलू गैस सिलेण्डर को राजसात किया गया है।
प्रकरण के अनुसार कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा बस स्टेंड स्थित लल्लू टी स्टॉल संचालक निवासी शिवनगर कटनी लल्लू लाल जायसवाल पिता कंछेदी लाल जायसवाल की आकस्मिक जांच किये जाने पर घरेलू सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग करना पाया गया था। इस तरह गैस सिलेंडर का उपयोग करते पाये जाने पर लल्ला टी स्टाल से एक घरेलू गैस सिलेंडर, रबर, ट्यूब, प्रेशर रेग्युलेटर एवं गैस भट्टी को जप्त कर एचपी कंपनी गैस एजेंसी को सुपुर्द कर दिया गया था। साथ ही प्रतिवेदन कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था।
इस पर कार्यवाही करते हुये कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने होटल संचालक लल्लू लाल जायसवाल पर 5 हजार रुपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया है। साथ ही गैस सिलेण्डरों को राजसात किये जाने के साथ उन्हे इस कृत्य की पुरावृत्ति न किये जाने की चेतावनी भी दी।

Share:

Leave a Comment