(enewsmp.com)-श्योपुर कलेक्टर श्री अभिजीत अग्रवाल ने निर्देश दिये है कि शासन की स्थानांतरण नीति के अनुसार लबें समय से एक ही स्थान पर पदस्थ कर्मचारियो को बदला जायेगा। उन्होने ऐसे कर्मचारियो के स्थानांतरण प्रस्ताव तेयार करने के निर्देश दिये हे। आज आयोजित बैठक मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री ऋषि गर्ग, संयुक्त कलेक्टर श्री एनआर गौड, एसडीएम श्योपुर श्री आरबी सिन्डोस्कर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। स्थानांतरण,अनुकम्पा नियुक्ति,रिक्त पदो की पूर्ति,जनसुनवाई निराकरण के संबध मे आयोजित उक्त बैठक मे कलेक्टर श्री अग्रवाल ने निर्देश दिये कि 3 वर्ष से एक ही स्थान पर कार्य करने वाले कर्मचारियो को जिले के जिले मे स्थानांतरित किया जायेगा। इसके अलावा कृषि विभाग के आरएईओ, ग्रामीण विकास के एडीईओ, महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाईजर, का क्षेत्र बदला जायेगा। इस हेतु संबंधित विभागो के अधिकारियो को प्रस्ताव तेयार करने के निर्देश दिये गये हे। इसी प्रकार राजस्व विभाग के कर्मचारियो तथा राजस्व न्यायालयो मे पदस्थ रीडर एवं अन्य कर्मियो के स्थानांतरण प्रस्ताव शासन की नीति के अनुरूप तैयार करने के निर्देश दिये गये है। उन्होने निर्देश दिये कि जिनके विरूद्व विभागीय जांच लंबित हे उनकी पदस्थापना कार्यपालिक पद पर नही की जाये। इस अवसर पर रिक्त पदो की पूर्ति हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये साथ ही जिला पंचायत एवं जनपदो मे रिक्त पदो की जानकारी एकत्रित करने के निर्देश दिये गये।