(enewsmp.com)सीहोर-जिला परियोजना समन्व्यक जिला शिक्षा केन्द्र सीहोर ने बताया कि जिला शिक्षा केन्द्र के निरीक्षण दल द्वारा स्कूलों में नहीं खुले ताले के प्रकाश में शासकीय प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला सिपाहीपुरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शा.मा.शा. सिपाहीपुरा में कोई शिक्षक उपस्थित नहीं था। अनुपस्थित शिक्षकों में श्री इन्दरसिंह चौहान, प्रधानाध्यापक म.वि. श्रीमती पुष्पादेवी मालवीय, सहायक शिक्षक श्रीमती शाहजहां अहमद, अध्यापक सुश्री रफत कुददुशी, सहायक शिक्षक श्रीमती कौशर सुल्तान, सहायक अध्यापक श्रीमती मेमूना सुल्तान, सहायक अध्यापक तथा प्राथमिक शाला में भी तीन शिक्षिकाएं श्रीमती कुन्तामणी बिसोरिया, प्रधानाध्यापक श्रीमती वंदना भगत, सहायक अध्यापक श्रीमती गायत्री गिरोठिया सहायक शिक्षक अनुपस्थित थी। संस्था में शासन के आदेशों के अनुरूप स्कूल चलें हम अभियान तथा प्रवेश उत्सव जैसे महत्वपूर्ण आयोजनों को विधिवत संचालित किया जाना नहीं पाया गया एवं स्कूल प्रांगढ में साफ सफाई नहीं पाई गई। इस संबंध में समस्त संबंधितों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर दिया गया है।