enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 10 रोजगार सहायकों तथा 7 सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी....

10 रोजगार सहायकों तथा 7 सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी....

(enewsmp.com)-कटनी जिला पंचायत में नमामि देवी नर्मदे अंतर्गत नर्मदा बेसिन में 2 जुलाई को पौधारोपण किया जाना है। जिसमें जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा एवं बहोरीबंद की ग्राम पंचायतें शामिल हैं। जनपद पंचायत बहोरीबंद की ऐसी 16 ग्राम पंचायतें, जिसमें पौधारोपण की तैयारियों में प्रगति ठीक नहीं थी। उन ग्राम पंचायतों के सचिव एवं रोजगार सहायकों को बुलाकर जिला पंचायत के सभाकक्ष में समीक्षा की गई। यह समीक्षा जिला पंचायत के प्रभारी सीईओ गौरव पुष्प द्वारा की गई। बैठक में जिला पंचायत के प्रभारी सीईओ ने निर्देश दिये कि 20 जून तक पौधारोपण के लिये गड्ढे खुदाई का कार्य लक्ष्य अनुरुप पूर्ण कर लिया जाये। यदि कार्य 20 जून तक पूर्ण नहीं होता है, तो ग्राम पंचायत के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक पर कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में ग्राम पंचायतवार कार्यों की समीक्षा की गई। जिला पंचायत के प्रभारी सीईओ ने निर्देश दिये कि जो ग्राम पंचायत के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक बैठक में अनुपस्थित हैं, उन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी करें। बैठक में 7 ग्राम पंचायत के सचिव एवं 10 ग्राम पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक अनुपस्थित थे। जिन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये। बैठक में जनपद पंचायत बहोरीबंद की जनपद पंचायत सीईओ शिवानी जैन एवं एपीओ अनिल त्रिपाठी सहित संबंधित सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक मौजूद थे।

Share:

Leave a Comment