enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य में शिथिलता बरतने वालों पर होगी कार्रवाई

प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य में शिथिलता बरतने वालों पर होगी कार्रवाई

(enewsmp.com) प्रधानमंत्री आवास योजना, मोक्षधामों एवं खेल मैदानों की प्रगति की समीक्षा करते हुए गुना कलेक्टर श्री राजेश जैन ने हर गांव में जल संवर्धन के कार्य हाथ में लेने के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों जनपद को कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने नए तालाब निर्माण एवं तालाब मरम्मत के कार्य तत्काल शुरू करवाने की मुख्य कार्यपालन अधिकारियों जनपद को हिदायत दी है। कलेक्टर ने ये निर्देश यहां सम्पन्न हुई अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारियों जनपद समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक में दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कैलाश वानखेड़े भी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मोक्षधामों एवं खेल मैदानों की प्रगति की समीक्षा करते हुए साफ शब्दों में कहा कि इन कार्यों में तनिक भी शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारियों जनपद को हिदायत दी कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को आवास बनाने हेतु ना सिर्फ बैंकों से समय पर किस्तों की राशि का वितरण कराना सुनिश्चित करें, बल्कि समय रहते आवासों का निर्माण कराना भी सुनिश्चित करें, ताकि इस योजना की प्रगति में जिले की बढ़त बनी रहे। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बरतने वाला अधिकारी बक्शा नहीं जाएगा। कलेक्टर ने मोक्षधामों का तत्परता से निर्माण कराने के निर्देश दिए और कहा कि मोक्षधामों में अच्छी क्वालिटी की चादर लगवाना सुनिश्चित करें, ताकि आंधी-पानी आने की दशा में चादर उड़ें नहीं। उन्होंने इस दिशा में उपयंत्रियों को लिखित में दिशानिर्देश भिजवाने की मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को हिदायत दी।
कलेक्टर ने बरसात शुरू होने के पहले खेल मैदानों का कार्य पूर्ण कराने के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि अगर कहीं अतिक्रमण है, तो उसकी सूची बनाकर तत्काल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिलवाई जाए। अतिक्रमण तत्काल हटवाना संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की जवाबदारी है। कलेक्टर ने गांव-गांव में घूमकर निर्माण कार्यों की स्थिति का जायजा लेने के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों जनपद को निर्देश दिए और कहा कि जिन स्थानों पर अब तक सुदूर सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, वहां तत्काल कार्य प्रारंभ कराया जावे। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए शौचालय निर्माण की रफ्तार बढ़ाने की जरूरत जताई और कहा कि इस कार्य में उदासीनता बरतने वाले जिम्मेदार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद एवं उपयंत्री पर पैनाल्टी लगाई जाएगी।
कलेक्टर ने मोक्षधामों एवं खेल मैदानों में वृक्षारोपण के लिए तत्परता से गड्डे खुदवाने के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों जनपद को निर्देश दिए और कहा कि मैं स्वयं जाकर गड्डे चेक करूंगा। उन्होंने सभी गांवों में गड्डे खुदवाने के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों जनपद को निर्देश दिए और कहा कि गांवों में शत-प्रतिशत पौधे लगाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने नवीन स्वीकृत पेंशन प्रकरणों की जानकारी लेते हुए इन प्रकरणों में जल्द हितग्राहियों की पेंशन चालू कराने के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों जनपद को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि सुशासन शासन की प्राथमिकता में शामिल है। इसलिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी यह देखें कि कहीं किसी सरपंच द्वारा किसी जरूरतमंद को परेशान तो नहीं किया जा रहा है। अगर ऐसा पाया जाता है, तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करें। कलेक्टर ने सक्रिय वर्करों को आधार बनवाने के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों जनपद को निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्माण कार्य समय पर पूरा कराने के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों जनपद को कड़े निर्देश दिए।

Share:

Leave a Comment