enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश रेत से भरे ओव्हरलोडिंग वाहन को एसडीएम ने जप्त कर किया पुलिस के हवाले.....

रेत से भरे ओव्हरलोडिंग वाहन को एसडीएम ने जप्त कर किया पुलिस के हवाले.....

उमरिया(enewsmp.com)-अनुविभागीय अधिकारी पाली श्रीमती साधना सिंह सिंगराम एंव तहसीलदार श्री राजेश देवांगन ने क्षेत्र के संयुक्त भ्रमण के दौरान रेत से भरे एक ओव्हरलोडिंग हाईवा वाहन को पकड़ा है जिसका नंबर एमपी 54- 0262 है। उक्त वाहन रामखेलावन यादव निवासी नौरोजाबाद का है जिसके विरूद्ध ओव्हरलोडिंग का प्रकरण तैयार कर कार्यवाही की जा रही है। वही पकडे गये वाहन को पुलिस चौकी घुनघुटी के अभिरक्षा में रखा गया है।

Share:

Leave a Comment