शुभम जैन विदिशा Enewsmp.com:- विदिशा सागर नेशनल हाईवे 86 पर होने वाला चक्का जाम प्रशासन और ग्रामीणों की मुस्तैदी के कारण असफल हो गया मिली जानकारी के अनुसार किसान नेता तुलसीराम दांगी सुबह ग्राम कुआँखेड़ी पहुंचे तुलसीराम के पहुंचते ही कुछ युवाओं ने उन्हें घेर लिया और कहा कि हमारे गांव में यह चक्का जाम नहीं होगा ! इसके बाद पुलिस प्रशासन किसान नेता तुलसीराम को लेकर सिविल लाइन आये सुरक्षा को देखते हुए ग्राम कुआं खेड़ी पर पुलिस के अलग-अलग समूह डेरा डाले हुए हैं पुलिस और वन विभाग को ग्रामीणों का पूरा सहयोग रहा जिस कारण चक्का जाम असफल होता नजर आ रहा है प्रशासन की ओर से ओर से नजर रखने के लिए एसडीएम आर पी अहिरवार अहिरवार ,सीइसपी नागेंद्र पटेरिया और तहसीलदार संतोष बिटोलिया मौके पर उपस्थित रहे अभी भी प्रशासन नजर बनाये हुए है।