(enewsmp.com)-प्रदेश और देश मे किसानों की मांगों को लेकर आज होने वाले चक्का जाम करने से रोकने के लिये विदिशा पुलिस पूरी तरह सक्रिय दिखाई दे रही है।जिले में चारों तरफ शांति का माहौल है।विदिशा SP धर्मेन्द्र चौधरी ने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखकर जिले में पुलिस के साथ सिविलियन महिला सुरक्षा दस्ता , नगर रक्षा समिति के सदस्य भी पूरी तरह मुस्तैद हैं। शहर में आम दिनों की तरह कारोबार चल रहा है तथा दुकानों में सामान्य भीड़ है। विदिशा-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग 86 में स्थित कुआखेड़ी मे चक्काजाम के लिये किसान इकट्टठा हो रहे हैं।