enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सरपंच,सचिव सहित उपयंत्री निलंबित,राधेश्याम जुलानिया ने गठित किया था जांच दल

सरपंच,सचिव सहित उपयंत्री निलंबित,राधेश्याम जुलानिया ने गठित किया था जांच दल

(enewsmp.com)-सीधी जिले के जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम पंचायत ईंटहा में सरकार की योजनाओं का जमकर दुरुपयोग किया गया था|सुदूर सड़क योजना,शान्तीधाम,इंदिरा आवास योजन के तहत बिना किसी निर्माण कार्य के राशि का गवन किया गया था|जानकारी के अनुसार इन योजनाओं के तहत ग्राम पंचायत सचिव,रोजगार सहायक,उपयंत्री द्वारा हस्ताक्षर कर तथा सरपंच का फर्जी हस्ताक्षर कर राशि का गवन किया गया था|इस मामले की शिकायत मध्यप्रदेश पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव राधेश्याम जुलानिया से की गई थी जिसको जुलानिया द्वारा गंभीरता से लिया गया था तथा इसकी जांच मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिलापंचायत सीधी को मिली थी|लेकिन सीईओ द्वारा जाँच में अनियमितता बरती गयी तथा पंचायत सचिव और सरपंच को लिखित सहमति पत्र के आधार पर मिलाने का भी प्रयास किया गया|इस मामले की शिकायत पुनः राधेश्याम जुलानिया के समक्ष की गई जिसकी जांच किये जाने तथा जांच प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर सचिव यज्ञनारायण तिवारी को सरपंच का कूटरचित तरीके से हस्ताक्षर किए जाने तथा राशि गवन के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।इसी तरह उपयंत्री द्वारा फर्जी मूल्यांकन किये जाने तथा सरपंच गीता जायसवाल द्वारा सरकारी खाते से राशि आहरण के आरोप में मध्यप्रदेश पंचायती राज अधिनियम की धारा 39 (1) के तहत निलंबित किया गया है। इसके साथ ही सरपंच पति के द्वारा 6 लोगों की इंदिरा आवाश की राशि गबन के आरोप में प्रथम सूचना रिपोर्ट संस्थित करने के आदेश जारी किए गए हैं।इस मामले में सरकारी अमले द्वारा पंचायत की जांच जारी है।

Share:

Leave a Comment