enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश गुणवत्ताहीन खाद,बीज विक्रय करने वाले जायेंगे जेल,होगा लायसेंस निरस्त

गुणवत्ताहीन खाद,बीज विक्रय करने वाले जायेंगे जेल,होगा लायसेंस निरस्त

भोपाल (enewsmp.com)प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त श्री पी.सी. मीणा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से खरीफ फसल की तैयारी की समीक्षा करते हुए सभी संभागायुक्तों एवं कलेक्टर्स को निर्देशित किया है कि गुणवत्ताहीन खाद, बीज विक्रय करने वालों के लायसेंस निरस्त करने के साथ ही उनके विरूद्ध पुलिस में एफ.आई.आर. दर्ज करायें। आपने प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में 30 जून तक मूंग, उड़द, तुअर तथा मसूर एवं प्याज के उपार्जन केन्द्रों में किसानों को टोकन जारी करने तथा उनकी बैठक, पेयजल एवं चाय आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उपार्जन केन्द्रों की सतत् निगरानी भी रखने को कहा है। इस अवसर पर प्रमुख सचिव कृषि श्री राजेश राजौरा, आयुक्त उद्यानिकी विभाग श्री अशोक वर्णवाल, आयुक्त मत्स्य पालन विभाग श्री विनोद कुमार सहित सहकारिता, बीज निगम, मार्कफेड के अधिकारी उपस्थित थे। एनआयसी अनूपपुर में कलेक्टर श्री अजय शर्मा, उप संचालक कृषि श्री आशीष पाण्डेय, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. व्ही.पी.एस. चौहान, सहायक संचालक उद्यान श्री बी.डी. नायर, सहायक संचालक मत्स्य श्री शिवेन्द्र सिंह परिहार, सहायक संचालक कृषि श्री राजेश सिंह चौहान, जिला केन्द्रीय बैंक के समन्वयक श्री निर्मल पाण्डेय, मार्कफेड के श्री शर्मा उपस्थित थे।
प्रमुख सचिव कृषि डॉ. राजेश राजौरा ने कहा कि खरीफ फसल के दौरान किसान को किसी भी समस्या के लिए भटकना नहीं पड़े। आपने नहरों से पानी छोड़ने, बिजली व्यवस्था, किसानों को सामयिक सलाह देने, एनजीटी द्वारा नरवाई जलाने के खिलाफ दिए गए निर्देश का पालन सुनिश्चित कराने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी कलेक्टरों को दिए हैं।
प्रमुख सचिव पशुपालन विभाग श्री अश्विनी राय ने कहा कि किसानों की आय दुगना करने में पशुपालन का विशेष योगदान है। इसके लिए सभी जिलों में रोडमैप तैयार कर लिये जाय। चालू वित्तीय वर्ष के लक्ष्यों की पूर्ति 30 जून तक कर ली जाय। ग्रामीण क्षेत्रों में मुद्रा बैंक योजना से डेयरी के प्रकरण वितरित कराये जांय। यह प्रकरण दुग्ध रूट में होना चाहिए। आपने बताया कि नर्मदा तट वाले ग्रामों में पशुपालन विभाग द्वारा दो-तीन ग्रामों का कलस्टर बनाकर कांजी हाउस सह गौशाला संचालन की योजना तैयार की गई है। पशुओं के त्वरित उपचार हेतु घर पहुंच चिकित्सा सेवा पॉयलेट प्रोजेक्ट के रूप में बड़वानी एवं सागर जिले में प्रारंभ की जा रही है। आपने कलेक्टरों से नये मिल्क रूट बनाने तथा सांची पार्लर की पहुंच दूरस्थ अंचलों तक करने हेतु निर्देशित किया। आयुक्त मत्स्य पालन विभाग श्री विनोद कुमार द्वारा मत्स्य पालन के विस्तार तथा बीज तैयारी की समीक्षा की गई। आपने जलाशयों में अधिक से अधिक किसानों को मत्स्य पालन से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
आयुक्त शहडोल संभाग श्री बी.एम. शर्मा ने बताया कि शहडोल संभाग में सहकारिता क्षेत्र से कृषि ऋण की पहुंच बहुत कम किसानों तक है। इसके विस्तार हेतु पूरे संभाग में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है तथा 50 हजार किसानों तक विस्तारित करने का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर अनूपपुर श्री अजय शर्मा ने बताया कि अनूपपुर जिले में आदिवासी क्षेत्रों में कलस्टर बनाकर कुक्कुट पालन का कार्य शुरु किया गया है। जिससे कुक्कुट पालकों का टर्नओव्हर 5 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। कलेक्टर शहडोल श्री मुकेश शुक्ला ने बताया कि डेयरी विकास तथा शीत दुग्ध प्लांट को गतिशील बनाने हेतु विशेष प्रयास शुरु किए गए हैं, जिसके परिणाम एक महीने के भीतर प्राप्त होना शुरु हो जाएंगे।

Share:

Leave a Comment