enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सभी सहायक विकास विस्तार अधिकारियों को नोटिस

सभी सहायक विकास विस्तार अधिकारियों को नोटिस

(enewsmp.com)-मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत आवंटित लक्ष्य अनुसार प्रकरण तैयार कर स्वीकृति हेतु बैंकों के लिए ऑनलाईन प्रविष्टि नहीं करने पर शाजापुर जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने सभी सहायक विकास विस्तार अधिकारियों को एक वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने के लिए कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तत्काल जवाब मांगा है। उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष प्रारंभ हुए लगभग दो माह से अधिक समय हो गया है किन्तु सहायक विकास विस्तार अधिकारियों द्वारा प्रकरण तैयार कर स्वीकृति हेतु बैंकों के लिए ऑनलाईन प्रविष्टि नही की गई है। साथ ही उन्होंने सभी को निर्देश दिए है कि 20 जून तक निर्धारित लक्ष्य के 25 प्रतिशत प्रकरण तैयार कर बैंको को स्वीकृति हेतु प्रेषित करें। साथ ही अनुदान वितरण के लिए जिला पंचायत में समस्त दस्तावेज भी प्रस्तुत करें।

Share:

Leave a Comment