enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश लॉटरी के नाम पर फ़ोन से ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार

लॉटरी के नाम पर फ़ोन से ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार

(enewsmp.com)फ़ोन पर ठगी के आरोप में पुलिस ने टीकमगढ़ जिले के मुंडारा गावँ से एक युवक को गिरफ्तार किया है।आरोपी पर 2 लाख 10 हजार रुपये लाटरी का झांसा देकर अपने खाते में ट्रांसफर कराने का आरोप है।
जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा के कुंडीपुरा थाना में विजयलक्ष्मी महिला द्वारा 4 नवंबर2014 को रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी की 10 लाख के लॉटरी के नाम पर 2 लाख 10 हजार रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति ने फ़ोन से अपने खाते में ट्रांसफर करने को कहा था।लेकिन महिला द्वारा पैसे खाते में देने के बाद भी लॉटरी के पैसे नहीं दिये गये।
महिला द्वारा दिये गये खाते नम्बर के आधार पर जब जांच शुरू की तो खाता उत्तम यादव निवासी ग्राम मुडारा थाना निवाड़ी जिला टीकमगढ के नाम पर पाया गया।
जिसको पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने की कोशिश की गई लेकिन आरोपी फरार होने में कामयाब रहा।
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के आदेश पर पुलिस ने फिर कोशिश की और अपराधी को गिरफ्तार कर छिंदवाड़ा लाया गया।
पुलिस आरोपी से पूंछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

Share:

Leave a Comment