enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश "परख" वीडियो कान्फ्रेस आज,मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह करेंगे अध्यक्षता....

"परख" वीडियो कान्फ्रेस आज,मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह करेंगे अध्यक्षता....

भोपाल(enewsmp.com)मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह की अध्यक्षता में 'परख' वीडियो कान्फ्रेंस में प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति, समर्थन मूल्य पर खरीदी एवं प्लास्टिक कैरी बैग पर प्रतिबंध की समीक्षा की जायेगी।

इसके साथ ही परख में वर्षा ऋतु के पूर्व आपदा प्रबंधन, हेण्डपम्पों के संचालन एवं संधारण की स्थिति, उचित मूल्य दुकानों पर राशन एंव केरोसीन की उपलब्धता एवं वितरण की स्थिति पर कलेक्टर एवं कमिश्न्नरों से चर्चा होगी।

Share:

Leave a Comment