(enewsmp.com)- रीवा में भी बाल श्रम की कुरीति को खत्म करने के उद्देश्य से अन्तर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर बालकों की रैली विगत दिनों आयोजित की गयी। समाज में बाल श्रम पूरी तरह समाप्त करने नगर में ऐसे आयोजन सराहनीय हैं। ऐसे आयोजनों से जागरूकता बढ़ेगी और बाल श्रम की प्रवृत्ति को पूरी तरह समाप्त करने में जिला आगे रहेगा। इस रैली में अभिभावकों और प्रशिक्षकों ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया।