रीवा(enewsmp.com)- प्रदेश सरकार के वरिष्ठ व जनप्रिय जनसंपर्क मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्र आज रीवा प्रवास के दूसरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। हांसिल जानकारी के मुताबिक मंत्री श्री मिश्र व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर का सफर तय करने के बाद बिछिया में पर्यावरण संरक्षण यात्रा में शामिल होंगे।तत्पश्चात कलेक्टरेट सभाग्रह में बाणसागर परियोजना सम्बंधी गतिविधियों की अधिकारियों से जानकारी अर्जित करेंगे। शाम को श्री मिश्र सतना होते हुए विमान द्वारा राजधानी भोपाल के लिये कूच करेंगे।