enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश शिवराज कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णयों को मंजूरी.........

शिवराज कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णयों को मंजूरी.........

(ENEWSMP.COM) आज मध्यप्रदेश शासन की कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये हैं_
1. बीपीएल परिवारों को 13 जिला चिकित्सालय में भी सुपर स्पेशलिस्ट दतिया, उज्जैन, देवास, बैतूल, सहित 13 में दीनदयाल योजना की राशि को शामिल किया गया है। प्राइवेट डॉ बुलाकर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
2. मेडिकल कॉलेज में प्रोक्योरमेंट का काम अलग होगा। अपर संचालक सहित 52 से अधिक पद स्वीकृत। ये सभी प्रशासनिक काम करेंगे।
3. एक थी रानी फ़िल्म मनोरंजन कर से मुक्त।
4. मंदिर, मठ, जहाँ पर दान पेटी रखे जाने का निर्णय था, अब लागू नही होगा। सिर्फ मंदिर की दान पेटी ही रहेगी।
5. इलेक्ट्रॉनिक नियम 2017 का अनुमोदन
6. पेंशन राशि विषय था पन्ना का : पेंशन के मेजर वे माईनर प्रकरणों के लिए समिति बनेगी।
7. राज्यस्तरीय कारीगर आयोग के गठन को मंजूरी
8. युद्ध आतंकी हमलों में शहीद सैनिक परिवार को निशुल्क भूमि मिलेगी।

Share:

Leave a Comment