enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश शासकीय कार्य में लापरवाही के कारण पटवारी की दो वार्षिक वेतनवृद्धियां असंचयी प्रभाव से रुकी........

शासकीय कार्य में लापरवाही के कारण पटवारी की दो वार्षिक वेतनवृद्धियां असंचयी प्रभाव से रुकी........

(enewsmp.com)-टीकमगढ़ अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) टीकमगढ़ श्री एमके ठाकुर ने शासकीय कार्य में लापरवाही करने पर एक शासकीय कर्मचारी को दण्डित किया है। तदनुसार श्री परसादी लाल सौंर पटवारी हल्का पठा/बकपुरा के द्वारा शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने एवं लोकसेवा गारंटी के माध्यम से प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय सीमा में नहीं करने तथा अपने कार्य से निरंतर अनुपस्थित रहने एवं ग्रामीणों के शासकीय कार्य समय सीमा में नहीं करने के कारण श्री परसादी लाल सौंर पटवारी की दो वार्षिक वेतनवृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोकी गईं है। साथ ही श्री सौंर को तहसील कार्यालय, टीकमगढ़ में संलग्न किया गया है। श्री सौंर के पदस्थी हल्कों का प्रभार हल्का पठा खास का श्री कन्हैयालाल मोंगिया पटवारी एवं हल्का बकपुरा का प्रभार श्री नरेन्द्र सिंह परमार पटवारी को सौंपे जाने का आदेश दिया गया है।

Share:

Leave a Comment