शुभम् जैन विदिशा (enewsmp.com) विदिशा :- गंजबासोदा क्षेत्रीय विधायक निशंक जैन द्वारा ग्राम सीहोद में किसान सभा का आयोजन किया गया जिसमें विधायक बासौदा ने कहा जब देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है तो यह अनशन क्यों मुख्यमंत्री जी यदि आप किसान हितेषी हैं तो किसानों की मांगे मानिए देश में बैठी मोदी सरकार के विरोध में अनशन कीजिए पूरी कांग्रेस आपके साथ हैं उन्होंने कहा कि मैं विधायक होकर किसानो की लड़ाई लड़ रहा हूं तो आप सरकार में बैठ कर क्यों किसानों के हितों से अनदेखी कर रही है इस किसान सभा में बाबूलाल वर्मा क्षेत्र जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश कटारे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जिनेश जैन नारायण सिंह मेटोलिया राजेश जैन कमल सिंह राठोर गजेंद्र यादव आदि ने भी संबोधित किया किसान सम्मेलन में सुरक्षा को देखते हुए तीन थानों की पुलिस और नाकेदार उपस्थित रहे सभास्थल पर पहुंचकर क्षेत्रीय तहसीलदार संजय जैन द्वारा ज्ञापन स्वीकार किया गया।