(enewsmp.com)आगर-मालवा. नगर पालिका सीएमओ की दो वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोकने का नोटिस जारी करें, जनसुनवाई के दौरान सभी प्रमुख विभागों के कार्यालय प्रमुख मौजूद रहें, प्याज उपार्जन केन्द्रों पर उपार्जन संबंधी सभी व्यवस्था सुनिश्चित करें, लोक सेवा केन्द्रों पर प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय सीमा न करने वाले अधिकारियों पर जुर्माना लगाएं, यह निर्देश कलेक्टर श्री डी.व्ही.सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित लम्बित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजनान्तर्गत आगर नगरीय क्षैत्र की समीक्षा मुख्य नगर पालिका अधिकारी आगर के अनुपस्थित रहने के कारण नहीं हो सकी। कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी आगर की आगामी दो वेतन वृद्धि संचयी प्रभावी से रोकने के लिये कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने समीक्षा के दौरान सीएमओ सुसनेर से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बैठक में दिए गए निर्देश एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकालने के लिये नहीं दिये जाते हैं। बैठकों में बार-बार निर्देश दिए जा रहे है कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के पात्र एवं अपात्र हितग्राहियों की सूची तैयार कर सार्वजनिक की जाए तथा सूची के आधार पर प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण दल गठित कर करें। उन्होंने निर्देश दिए कि नगरीय क्षैत्रों में मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजनान्तर्गत ई-रिक्षा हेतु पात्र हितग्राहियों के प्रकरण तैयार करवाए जाए। उन्होंने एलडीएम को निर्देशित किया कि ई-रिक्षा के स्वीकृत प्रकरण बैंकों द्वारा वितरित किए जाए।