(enewsmp.com) शाजापुर . कलेक्टर श्रीमती अलका श्रीवास्तव ने शाजापुर नगरपालिका के सीएमओ श्री सुधीर सिंह को नगरीय क्षेत्र में व्यापक गंदगी पाई जाने एवं बिना अनुमति लेकर अवकाश पर जाने एवं मुख्यालय छोड़ने पर कारण बताओं सूचना पत्र देकर तत्काल जवाब मांगा है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्रीमती अलका श्रीवास्तव ने विगत दिवस नगर का भ्रमण किया था। भ्रमण में अधिकांश स्थानों पर साफ-सफाई का अभाव होने के कारण व्यापक गंदगी पाई गई थी।