गुना enewsmpजिले के कलेक्टर राजेश जैन ने अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व) को निर्देश दिए हैं कि वे किसानों की समस्याओं के प्रति सजग एवं चौकस रहें। उन्होंने हिदायत दी कि वे सुनिश्चित करें कि सभी जगह काश्तकारों को निःशुल्क खसरे की नकलें प्राप्त हो जाएं। कलेक्टर ने इस आशय के निर्देश आज यहां सम्पन्न हुई समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये।कलेक्टर ने कहा कि शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर दो रूपये प्रति किलो की दर से प्याज का विक्रय किया जाएगा। प्रत्येक पात्र परिवार दस किलो तक प्याज खरीद सकेगा। कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकानों से प्याज विक्रय की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि किसानों से समर्थन मूल्य पर 5250 रूपये प्रति क्विंटल की दर पर मूंग एवं 5 हजार रूपये प्रति क्विंटल की दर पर उड़द की खरीदी की जाएगी। इनकी खरीदी के लिए कृषि उपज मंडी गुना में खरीदी केन्द्र बनाया गया है।