enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने पर अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि

उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने पर अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि

(enewsmp.com)- राज्य शासन द्वारा अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए अनुसूचित जनजाति प्रतिभा योजना लागू की गई है। चालू वित्तीय वर्ष में प्रदेश के सभी विद्यालयों में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों में से जो विद्यार्थी 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होकर राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से चयनित होकर देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेंगे, उन्हें अनुसूचित जनजाति प्रतिभा योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी।
आईआईटी, एम्स तथा एनडीए में प्रवेश लेने पर पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए निर्धारित आय सीमा वाले विद्यार्थियों को प्रत्येक विद्यार्थी 50 हजार रूपये और 3 लाख रूपये से अधिक की आय सीमा वाले विद्यार्थियों को 25 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि देय होगी। राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) के माध्यम से चिकित्सा एवं दंत चिकित्सा महाविद्यालयों और एनआईटी में प्रवेश लेने पर अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को बगैर किसी आय बंधन के 25 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।

Share:

Leave a Comment