शुभम जैन विदिशा Enewsmp.com:-विदिशा जिला मुख्यालय के हरिपुरा क्षेत्र मे आज दोपहर एक नाले की खुदाई करते समय जैन धर्म के भगवान पार्श्वनाथ की पाषाण प्रतिमा निकली है..मूर्ति निकलने की खबर लगते ही बड़ी संख्या में जैनधर्म के लोग इक्कठे हो गए और.सभी पाषाण प्रतिमा को जैन मंदिर मे ले गये और प्रतिमा की पूजा अर्चना शुरू कर दी उधर पुरातत्व अधिकारी के मुताबिक मूर्ति को पुरातत्व संग्रहालय मे रखना चाहिए था। गौर तलब है कि विदिशा जिला मुख्यालय के हरिपुरा मौहल्ले मे बारिश के पहले नाले की खुदाई चल रही थी और इसी दौरान उल्टी पड़ी एक शिला जैसी लोगो को दिखाई दी तो लोगो ने कोई गौर नही किया..लेकिन आज यहां के निवासी संतोष शर्मा जब अपने घर की सफाई करते नाले से कचरा हटा रहे थे तभी वहा सफाई करते उस शिला को पल्टा तो देखा कि हजारों साल पुरानी भगवान पार्श्वनाथ की 4फिट लंबी खड़ी अवस्था मे मूर्ति निकली जिसके दोनों ओर यक्ष और यक्षिणी विराजमान थे..स्थानीय जानकारों का मानना है की उस समय ओरंगजेब के डर से लोग मूर्ति को नीचे दबाया करते थे की वह खंडित न कर दे..पुरातत्व विभाग के क्यूरेटर एचसी मलिक से बात की तो बताया की वह आज भोपाल मे है और उन्होने दूरभाष चर्चा में कहा की उसपर पुरातत्व विभाग का अधिकार है और इस मूर्ति को हम संग्रहालय में स्थान देने की कार्यवाही की जाएगी