enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने तोड़ा व्रत ..किसानों की मांग होगी पूरी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने तोड़ा व्रत ..किसानों की मांग होगी पूरी

भोपाल ( ईन्यूज एमपीडाटकाम ) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने व्रत तोड़ते हुये किसानों की नैतिक मांगों की पूर्ति का एलान कर दिया है ।

शांति अमन कायम रखने की मांग को लेकर कल से दशहरा मैदान में व्रत धारण कर उपवास में बैठे शिवराज को अभी-अभी पूर्व मुख्यमंत्री कैलास जोशी ने जूस पिलाकर व्रत तोड़वाया है उनके साथ नरेन्द्र सिंह तोमर , थावरचंद गहलोत ,प्रभात झा कैलाश,विजयवर्गीय सहित करीव तीन हजार की संख्या में भाजपा के पदाधिकारी , कार्यकर्ता शामिल थे ।
समझा जा रहा है कि प्रदेश के अंदर किसानों के आंदोलन में अब गति आयेगी ।

Share:

Leave a Comment