enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश रोजगार सहायकों का वित्तीय अधिकार सचिवों को मिला..

रोजगार सहायकों का वित्तीय अधिकार सचिवों को मिला..

(enewsmp.com)- पंचायत सचिव के हड़ताल में चले जाने के कारण जो वित्तीय अधिकार रोजगार सहायकों को दिये गये थे उन्हें पंचायत राज संचालक डॉ. मसूद अख्तर ने वापस सचिवों को दे दिये हैं।
पंचायतराज संचालनालय भोपाल की तरफ से सभी कलेक्टर, जिला पंचायत के CEO को एक आदेश भेजा गया है,जिसमें कहा गया है कि ऐसे ग्राम पंचायत जहां जांच चल रही है उन्हें छोंड़कर बाकी सचिवों के अधिकार वापस दिये जायें।
जिला पंचायत सीईओ को आदेश दिये गये हैं की पंचायत सचिवों के हस्ताक्षर से वित्तीय व्यवहार को मान्य करने के लिये बैंको को सूचित करें।

Share:

Leave a Comment