enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश एक दिन में बना राशन कार्ड....जनसुनवाई में कलेक्टर ने पेश की मिशाल.....

एक दिन में बना राशन कार्ड....जनसुनवाई में कलेक्टर ने पेश की मिशाल.....

(enewsmp.com) जनसुनवाई में आई सांची निवासी श्रीमती पूनम भारती ने कभी सोचा भी नहीं था कि एक दिन में उसका गरीबी रेखा का राशन कार्ड बन जाएगा और उसे योजना का लाभ भी मिलने लगेगा। लेकिन ऐसा हुआ पूनम के साथ। एक दिन में राशन कार्ड भी बना और उसे पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ भी मिला।
पूनम भारती ने जनसुनवाई में आवेदन देते हुए रायसेन कलेक्टर भावना वालिम्बे को बताया कि वह गरीब परिवार की सदस्य है और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करती है। उसके समक्ष आय का अन्य कोई साधन नहीं है। गरीबी रेखा का परमिट नहीं होने के कारण उसे शासन द्वारा गरीब वर्ग के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का भी लाभ नहीं मिल पा रहा है।
कलेक्टर वालिम्बे ने एसडीएम श्री वरूण अवस्थी को पूनम का राशन कार्ड बनाने और अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निर्देश मिलते ही एसडीएम श्री अवस्थी ने उसी दिन पूनम की आर्थिक स्थिति के सत्यापन के बाद पात्र पाए जाने पर उसी दिन राशन कार्ड बना दिया।

Share:

Leave a Comment