enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश किसान आन्दोलन की शांती के लिये आज से उपवास रखेंगे CM शिवराज

किसान आन्दोलन की शांती के लिये आज से उपवास रखेंगे CM शिवराज

(enewsmp.com)भोपाल-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज से भोपाल के दशहरा मैदान में अनिश्चित कालीन उपवास पर बैठेंगे, उन्होंने कल संबाददाता सम्मलेन में कहा की-मैं पत्थर दिल नहीं हूँ|शांति बहाली के लिए मैंने फैसला किया है की कल से मैं बल्लभ भवन में नहीं बैठूँगा,मैं भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर सुबह 11 बजे से अनिश्चित कालीन उपवास पर बैठूँगा|मुख्यमंत्री ने कहा की मैं भेल मैदान से ही सरकार चलाऊंगा एवं किसानों से बातचीत के लिए प्रयास करूँगा|उन्होंने किसानों से अपील की है की आप शांतीपूर्वक आयें और समस्याओं को लेकर मुझसे चर्चा करें,मैं चर्चा के लिये सदैव उपलब्ध रहूँगा|

Share:

Leave a Comment