enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिये व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश

मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिये व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश

(enewsmp.com)भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार आगामी एक जुलाई से 31 जुलाई तक छूट हुये मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिये जिले में विशेष अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान का उद्देश्य सभी छूटे हुये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से जोड़ना है। इस अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये मीडिया, परिवहन विभाग, बीएसएनएल, निजी सेवा प्रदाता जैसे एयरटेल, आइडिया, वोडाफोन आदि सिनेमा घर जैसे पीव्हीआर, आइनॉक्स, एयरपोर्ट आथॉरिटी, रेलवे और शैक्षणिक संस्थाओं का भागीदार बनाया जायेगा।
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार जिले में जून के प्रथम सप्ताह में बूथ लेवल आफिसर, बूथ लेवल एजेंट, सुपर वाइजर और बूथ जागरुकता समूह को इस संबंध में विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा। माह जुलाई में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिये प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर नाम जोड़े जायेंगे। आगामी 11 जून से प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सिनेमा घर, बैनर और पोस्टर आदि के माध्यम से मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिये विशेष अभियान चलाया जायेगा।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 8 जुलाई से 23 जुलाई तक इस अभियान के लिये विशेष शिविर आयोजित किये जायेंगे। इस अभियान को सफल बनाने के लिये विशेष जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।

Share:

Leave a Comment