enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सिंगरौली में उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने 300 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरित किये

सिंगरौली में उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने 300 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरित किये

ग्रामोदय से भारत उदय अभियान की ग्राम संसद में शामिल हुये उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल
а(enewsmp.com)सिंगरौली-उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल गुरुवार को सिंगरौली में ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के चतुर्थ और अंतिम चरण में ग्राम पंचायत अमहा टोला नौढ़िया में ग्राम संसदमें शामिल हुए। इस अवसर पर
उन्होंने 300 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरित किये।
श्री शुक्ल ने ग्राम संसद में लोगों से कहा कि प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अधिकाधिक लाभान्वित हों और विकास में भागीदारी निभायें। उद्योग मंत्री ने इस अवसर पर कन्या-पूजन कर लालिमा अभियान और पोषण अभियान के तहत लगाये गये स्टॉल का अवलोकन किया और महुआ संग्रहण एवं वृक्षारोपण की तैयारी का जायजा लिया। इस मौके पर विधायक श्री कुमर सिंह टेकाम और श्री राजेन्द्र मेश्राम उपस्थित थे।
मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने जिले में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि गाँवों मे तालाबों की मेड़ और खाली पड़ी भूमि पर पौध-रोपण कर स्वच्छता का वातावरण निर्मित करें। बैठक के बाद उद्योग मंत्री ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया और साफ-सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गंभीर रोग पीड़ित मरीजों का भोपाल, नागपुर एवं राज्य के बाहर समुचित उपचार करवाया जाये। अस्पताल में अल्ट्रा साउंड मशीन के लिये कमरे का निर्माण शीघ्र करवाया जाये। इस मौके पर विधायक रामलल्लू वैश्य, राजेन्द्र मेश्राम, जिला पंचायत अध्यक्ष अजय पाठक और महापौर श्रीमती प्रेमवती खैरवार उपस्थित थे।

वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार तथा खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल а10 जून को सिंगरौली के ग्राम गोभा एवं करौंटी मे चौपाल एवं अन्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद श्री शुक्ल रीवा के लिए रवाना हो जायेंगे|

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░