enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या....

कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या....

संदीप मेहरा(enewsmp.com)रायसेन--मध्‍य प्रदेश में एक तरफ जहां किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ किसान आत्‍म हत्‍या करने से भी नहीं चूक रहे हैं। इसी तरह का एक मामला फिर रायसेन जिले से आया है। यहां पर कर्ज से परेशान किसान ने सल्‍फास खाकर आत्‍म हत्‍या कर ली है।
जानकारी के अनुसार सगौंनिया गांव के किशन मीणा नामक किसान ने बैंक कर्ज वसूली से परेशान होकर सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली । उन पर एचडीएफसी बैंक का दस लाख से अधिक कर्ज था। बिजली के बिलों का भी लगभग दो लाख रुपये था। इसी के चलते बैंक वाले दबाव बना रहे थे जिससे तंग आकर किसान ने आत्‍म हत्‍या कर ली।

Share:

Leave a Comment