enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश enewsmp.com के कार्यालय के शुभारम्भ में अतिथियों ने रखे अपने विचार

enewsmp.com के कार्यालय के शुभारम्भ में अतिथियों ने रखे अपने विचार

(ENEWSMP.COM)प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज सीधी जिले में ईन्यूज एमपी पोर्टल कार्यालय का शुभारंभ और मोबाइल एप का शुभारंभ करते हुये कहा कि आधुनिक युग बहुत तीव्रगति से परिवर्तित हो रहा है। पूरे विश्व में हो रही गतिविधियों की जानकारी पांच मिनट में मिल जाती है। पहले लोग प्रिट मीडिया में समाचार पत्रों के माध्यम से देश-विदेश के समाचारों से भिज्ञ होते थे। फिर आया इलेक्ट्रानिक मीडिया का समय लोग चैनल से समाचार एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी रखने लगे। इसके बाद अब सोशल मीडिया छा रहा है लेकिन यह तभी तक ठीक है जब इसका उपयोग संरचनात्मक तरीके से किया जाये। सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह भी बहुत तेजी से फैलाई जाती है अतः सोशल मीडिया से सचेत और सतर्क रहने की भी आवश्यकता है। कब कौन क्या इसका इस्तेमाल कर दे। सोशल मीडिया लोक तंत्र के लिये वरदान है लेकिन तभी जब इसका पाजिटिव वे में उपयोग किया जाये। उन्होने कहा कि सीधी जिले के लिये ईन्यूज एमपी पोर्टल लोगो को देश विदेश की जानकारी देने में सक्षम और सफल होगा। इसके संपादक सचीन्द्र मिश्र बधाई के पात्र है जो इस बारे में सोचा। उनके लिये यही कामना है कि वे समाचारों की विश्वसनीयता जान कर ही ईन्यूज एमपी पोर्टल में भेजेगे और पूरे जिम्मेदारी के साथ काम करेंगे।

कलेक्टर अभय वर्मा ने संबोधित करते हुये कहा कि जिले वासियों के लिये यह गर्व की बात है कि जिले में नई तकनीक के साथ ईन्यूज एमपी पोर्टल और मोबाइल एप की लांचिंग की गयी। आज लोगो के पास इतना समय नहीं है कि वे समाचार पत्र पढकर समाचार जाने बल्कि वे अपना मोबाइल एप खोलकर समाचार जान लेते है। सचींद्र मिश्रा एक अनुभवी संवाददाता है पूर्व में इन्होने सहारा समय, उसके बाद ई-टीवी मध्यप्रदेश में भी काम किया है। किसी भी समाचार को दिखाने के लिये उसकी विश्वसनीयता की तहकीकात करने के बाद ही समाचार दिखाते है।

पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने कहा कि मीडिया को चौथे स्तभ बुलाया जाता है। नित नई जानकारी हासिल करने में सोशल मीडिया का महत्व है। लेकिन मीडिया की आचार संहिता एवं अन्य क्षेत्र में किसी का कोई नियंत्रण नहीं है। मीडिया स्वयं अपने उपर नियंत्रण करते है।ईन्यूज एमपी पोर्टल पर सचीन्द्र मिश्रा अच्छा काम करेंगे।

Share:

Leave a Comment