(enewsmp.com)भोपाल- मध्यप्रदेश सरकार ने नये शिक्षण सत्र 2017-18 के लिये कलेण्डर की घोंषणा कर दी है , स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी कलेण्डर के मुताबिक ग्रीष्म कालीन , दशहरा , दीपावली व शीतकालीन की अलग अलग तिथियां घोंषित की गई है । जारी आदैश के अनुसार 14 जून से 17 जून तक ग्रीष्म व 19 सितम्वर को पृतमोक्ष अमावस्या , 28 सितम्वर 17 व 30 सितम्वर तक दशहरा अवकाश , 18 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक दीपावली व 23 दिसम्बर से 26 दिसंम्बर 2017 तक शीतकालीन अवकाश की घोंषणा की गई है ।