enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 52 लीटर अवैध शराब जप्त

52 लीटर अवैध शराब जप्त

(enesmp.com)आबकारी विभाग के अमले ने हाल ही में गुना के मोहरीकलां थाना केन्ट निवासी काशीराम कुशवाह पुत्र प्रभुलाल कुशवाह के रिहायशी मकान से 52 लीटर हाथभट्टी मदिरा बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के अन्तर्गत कार्रवाई की है।
इसकी जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी श्री चौहान ने बताया इसी प्रकार आबकारी अमले ने सिंध नदी के किनारे अवैध मदिरा निर्माण की सूचना पर लगभग 1200 कि.ग्रा. तैयारशुदा गुड़ लाहन बरामद कर नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान वहां आरोपी नहीं मिलने की वजह से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध प्रकरण कायम कर लिया गया है।

Share:

Leave a Comment