enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मंदसौर में कर्फ्यू के बावजूद हिंसा जारी, उग्र हुआ आंदोलन,तीन बैंको समेत दर्जनों वाहनों को किया आग के हवाले

मंदसौर में कर्फ्यू के बावजूद हिंसा जारी, उग्र हुआ आंदोलन,तीन बैंको समेत दर्जनों वाहनों को किया आग के हवाले

Enewsmp.comमंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर में बुधवार को कर्फ्यू के बावजूद आंदोलनकारी किसान शांत होने का नाम नहीं ले रहे हैं. आंदोलनकारियों ने बैंकों, аकारखाने और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया है. किसानों को समझाने गए जिलाधिकारी स्वतंत्र कुमार सिंह को भी आंदोलनकारियों के गुस्से का सामना करना पड़ा है.

मंदसौर शहर व पिपलिया मंडी में लागू कर्फ्यू बुधवार को भी जारी है. गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिजनों और किसानों ने बरखेड़ा पंत पर चक्काजाम कर दिया है. दूसरी ओर राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ और कांग्रेस ने भी आज (बुधवार) बंद का आह्वान किया है, जिसके कारण कई स्थानों पर सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है.

मंदसौर में मंगलवार को हुई हिंसा की आग बुधवार को और धधक उठी है. कर्फ्यू लागू होने के बावजूद किसानों ने पिपलिया मंडी स्थित एक फैक्टरी में आग दी और बही चौपाटी इलाके में तीन बड़े वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

जिले के कयामपुर में किसानों ने तीन बैंकों युको, जिला सहकारी बैंक और कृषक सेवा सहकारी समिति की शाखाओं में आग लगा दी. इसके अलावा ग्राम पंचायत के दफ्तर को भी आग के हवाले कर दिया गया.

किसानों ने बरखेड़ा पंत गांव से गुजरने वाले मार्ग को जाम कर दिया है. गोलीबारी में मारे गए छात्र अभिषेक पाटीदार के शव को सड़क पर रखकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. आंदोलनकारियों ने मृतक किसानों को शहीद का दर्जा देने की मांग की है.

जिलाधिकारी स्वतंत्र कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक ओ.पी. त्रिपाठी शव के साथ प्रदर्शन कर रहे किसानों को समझाने पहुंचे तो किसानों ने उन्हें घेर लिया. जिलाधिकारी सिंह के सिर पर थप्पड़ तक मारा गया और पुलिस अधीक्षक त्रिपाठी को भी किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा.

हालात बिगड़ते देख अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा, और उसके बाद दोनों अधिकारी किसी तरह सुरक्षित निकल पाए.


Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░