enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कॉलेज के आभाव में सेकड़ो छात्र छोड़ रहे पढ़ाई

कॉलेज के आभाव में सेकड़ो छात्र छोड़ रहे पढ़ाई

शुभम जैन enewsmp.com विदिशा - विदिशा जिले की अंतिम सीमा पर बसा कस्बा हैदरगढ़ जो कि 84 गांव का केंद ्रबिन्दु है कस्बा गंजबासौदा विधानसभा में आता है एवं विदिशा सागर रायसेन की सीमा से जुड़ा हुआ है कस्बे में हायरसेकंडरी तक पढ़ाई के सुविधा है जहाँ से सेकड़ो छात्र प्रतिवर्ष पास होते है एवम पढ़ाई के लिए विदिशा या गंजबासौदा जाना पड़ता है इस कारण अधिकांश छात्र छात्रायें आगे नही पड़ पाते हैदरगढ़ संकुल सहित 2 हायरसेकंडरी तथा 3 हाइस्कूल है तथा सैकड़ो छात्र पढ़ाई छोड़ रहे है ।

Share:

Leave a Comment