संदीप मेहरा enewsmp.com भोपाल.- एयर इंडिया ने केंद्र सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी योजना उड़े देश का आम नागरिक (उड़ान) के तहत राजधानी भोपाल से छोटे शहरों तक उड़ान शुरू करने का फैसला किया है। पहले चरण में सतना एवं रीवा के लिए उड़ान शुरू की जाएगी। केंद्र सरकार ने हाल ही में उड़ान योजना शुरू की है। इसका मकसद आम आदमी का सस्ती हवाई यात्रा का सपना पूरा करना है। योजना के तहत एक घंटे की हवाई यात्रा के लिए अधिकतम 2500 रुपए किराया लेने का प्रस्ताव है। वर्तमान में राजधानी से सतना एवं रीवा के लिए कोई विमान सेवा उपलब्ध नहीं है। इसे देखते हुए एयर इंडिया अपनी सहयोगी कंपनी अलायंस एयर का विमान चलाने पर विचार कर रही है। अलायंस एयर देश के कुछ क्षेत्रों में उड़ान योजना के तहत विमान सेवा शुरू कर चुकी है। 1900 रुपए होगा किराया प्रस्तावित उड़ान में बेसिक किराया 1900 रुपए होगा। पैसेंजर सर्विस फीस एवं सर्विस टैक्स जोड़कर किराया 2500 से कम ही रहेगा। इस मार्ग पर छोटा एटीआर विमान चलाया जाएगा। सतना एवं रीवा में बड़े विमान उतरने की व्यवस्था नहीं है। रन-वे छोटे होने के कारण वहां एयर टैक्सी एवं एटीआर विमान ही लैंड हो सकते हैं। हम हमेशा से देखते हैं कि विंध्य कई समय से उपेक्षा का शिकार होता आ रहा है, लेकिन यदि ऐसा होता है तो निश्चित तौर पर विंध्यवासियों के लिए यह एक बड़ी खबर है। विंध्य क्षेत्र में हवाई कनेक्टिविटी जुड़ने से जहां पर्यटकों को आवागमन में आसानी होगी और विंध्य क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। विश्व की पहली व्हाइट टाइगर सफारी विंध्य क्षेत्र के रीवा जिले के मुकुंदपुर में स्थित है जहां विदेशी सैलानियों का भी आना जाना लगा रहता है इसके साथ-साथ रीवा के पड़ोसी जिले सीधी में भी पर्यटन की अपार संभावनाएं नजर आ रही हैं। सीधी जिले में जहां संजय टाइगर रिजर्व, बगदरा अभ्यारण, सोन घड़ियाल व दुबरी अभ्यारण जैसे कई आकर्षक पर्यटक स्थल है ,जहां पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है विंध्य क्षेत्र को हवाई कनेक्टिविटी मिलने से विंध्य में ऊर्जा का नया संचार होगा लोगों के आवागमन का माध्यम सुगम हो जाएगा।