enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मनी शोषण के आरोप में कम्पनी के चार दलाल गिरफ्तार

मनी शोषण के आरोप में कम्पनी के चार दलाल गिरफ्तार

*सचीन्द्र मिश्र*(enewsmp.com) मध्यप्रदेश के खण्डवा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन द्वारा फर्जी फायनेंस कम्पनी का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में एक बड़ी सफलता हांसिल की है
बताया गया है कि खण्डवा में लम्बे अर्से से चिटफंड जैसी कम्पनियों के मार्फत गरीबों का आर्थिक शोषण किया जाता रहा है , फिर भी आमजनों की शिकायत के बाबजूद अभी तक इन आर्थिक बिचौलियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही होना सबालिया निशान है ...? बतादें कि वर्तमान कलेक्टर स्वाती मीणा और पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन को जैसे ही इस मामले की भनक लगी तत्काल टीम गठित कर जालसाजी करने बाली कम्पनियों के दलालों को गिरफ्तार कर लिया गया है , सफलता को अंजाम देने वाले टीम के सदस्यों को कप्तान नवनीत ने पुरुस्कृत करने का एलान किरा है ।

Share:

Leave a Comment